28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ी आत्महत्या मामले में सरकार ने दिया जल्द कार्रवाई का आश्वासन

नयी दिल्ली : साईं प्रशिक्षण केंद्र में महिला खिलाडियों द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने की घटना को भारतीय खेल प्राधिकरण के इतिहास की सर्वाधिक दुखद और दिल दहला देने वाली घटना बताते हुए केंद्र सरकार ने आज इस मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों. केरल के […]

नयी दिल्ली : साईं प्रशिक्षण केंद्र में महिला खिलाडियों द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने की घटना को भारतीय खेल प्राधिकरण के इतिहास की सर्वाधिक दुखद और दिल दहला देने वाली घटना बताते हुए केंद्र सरकार ने आज इस मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों.

केरल के अलपुझा में भारतीय खेल प्राधिकरण के जल खेल क्रीडा केंद्र में छह मई को चार महिला खिलाडियों द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के बाद एक खिलाड़ी की मौत की घटना के संबंध में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सर्बदानंद सोनोवाल ने लोकसभा में एक बयान में कहा कि साई की प्रशिक्षण व्यवस्था को तत्काल सुदृढ किए जाने की जरुरत है. उन्होंने साथ ही कहा कि इस संबंध में साई के महानिदेशक की सिफारिशों को देखा जा रहा है.

सोनोवाल की ओर से संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने लोकसभा में यह बयान दिया. उन्होंने कहा, इस मामले में अभी कई अन्य जांच चल रही हैं जिसमें पुलिस जांच, जिला प्रशासन की जांच, राज्य खेल सचिव की जांच और राज्य मानवाधिकार आयोग की जांच शामिल हैं.
रुडी ने कहा, इसलिए इस संबंध में कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. लेकिन अलपुझा की दिल दहलाने वाली और दुखद घटना से यह प्रतीत होता है कि साई प्रशिक्षण तंत्र को सुदृढ करने की अति आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि साई महानिदेशक ने इस संबंध में विस्तृत सुझाव दिए हैं जिनमें साई के सभी प्रशिक्षण केंद्रों में काउंसलिंग मनोवैज्ञानिकों की नियुक्ति करना, इन केंद्रों में योग को अनिवार्य कार्यकलाप के रुप में आरंभ करना, यौन उत्पीडन मामलों की रिपोर्ट करने के लिए एक 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरु करना आदि शामिल हैं.
रुडी ने बताया कि साई महानिदेशक ने पूरे मामले में विभिन्न पक्षों से बातचीत करने के आधार पर तत्काल कार्रवाई के लिए कुछ फैसले किए हैं जिनमें प्रशिक्षु खिलाडियों की काउंसिलिंग के लिए मनोविज्ञान परामर्शदाताओं की नियुक्ति , उपचाराधीन तीनों लड़कियों का मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि साई महानिदेशक ने हालात में सुधार के लिए कुछ प्रमुख सिफारिशें की हैं जिनमें प्रतिष्ठित खिलाडियों से साई के केंद्रों को अपनाने और प्रशिक्षुओं के मार्गदर्शकों के रुप में कार्य करने के लिए अनुरोध करना भी शामिल है. इसमें आवश्यक सिफारिशें पेश करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित किए जाने की भी सिफारिश है जो साई के केंद्रों का दौर कर अपनी रिपोर्ट दो माह के भीतर प्रस्तुत करेगी.
रुडी ने कहा कि सरकार इन सुझावों पर विचार करेगी और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों. रुडी ने बताया कि साई महानिदेशक अलपूझा मेडिकल कालेज अस्पताल में जाकर वहां आईसीयू में भर्ती तीन महिला प्रशिक्षुओं से मिले और उनका हालचाल पूछा, महानिदेशक मृत खिलाड़ी अपर्णा रामभद्रन के परिजनों से भी मिले और निष्पक्ष जांच और यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध कडी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने बताया कि महानिदेशक ने अपर्णा की मां को साई में अनुबंध आधार पर नौकरी का प्रस्ताव भी दिया है और पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि का चेक भी सौंपा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन लड़कियों के अभिभावकों को साई महानिदेशक ने विविध खर्चो की पूर्ति के लिए प्रत्येक को 25-25 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है.
साई महानिदेशक ने हास्टल परिसर में जाकर वहां रह रही लड़कियों से भी मुलाकात की और उनसे हिम्मत के साथ स्थिति का सामना करने तथा चल रही जांच में सहयोग करने की अपील की है. इससे पूर्व मंत्री ने घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए बताया कि अलपूझा साई केंद्र में होस्टल में रहने वाली चार लड़कियों ने छह मई को स्थानीय रुप से उपलब्ध एक जहरीला फल खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था.
इस फल को ‘ओथलंगा’ नाम से जाना जाता है. जिस वृक्ष पर यह फल लगता है उसे सामान्यत: आत्महत्या वृक्ष कहा जाता है. रुडी ने बताया कि जूनियर राष्ट्रीय स्तर की एक 17 वर्षीय होनहार रोवर खिलाड़ी अपर्णा रामभद्रन ने सात मई को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया जबकि बाकी तीन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. इन तीनों लड़कियों की हालत में काफी सुधार हुआ है और उनकी हालत स्थिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें