31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी ने दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएल टी 20 क्रिकेट श्रृंखला के लिए सट्टा लगाने के मामले में आज दिल्ली के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. यह कदम उसने 4000 करोड़ रुपये के कथित हवाला और धनशोधन मामले में अपनी जांच के क्रम में उठाया. सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस संदर्भ में […]

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएल टी 20 क्रिकेट श्रृंखला के लिए सट्टा लगाने के मामले में आज दिल्ली के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. यह कदम उसने 4000 करोड़ रुपये के कथित हवाला और धनशोधन मामले में अपनी जांच के क्रम में उठाया.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस संदर्भ में दिल्ली और पडोसी गुडगांव में देर रात तक तलाशी का काम चलता रहा और सुबह दो लोगों को ,जो कि कथित तौर पर हवाला डीलर हैं , गिरफ्तार किया गया.

सूत्रों ने बताया कि इन दोनों के नाम रीतेश बंसल उर्फ भारत दिल्ली और अंकुश बंसल हैं. इन्हें प्रवर्तन निदेशालय अहमदाबाद जोन के कर्मचारियों ने धनशोधन विरोधी प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया. सूत्रों ने बताया कि दोनों को अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद अहमदाबाद ले जाया जाएगा. सूत्रों ने दावा किया कि इन दोनों से 25 लाख रुपया नकद बरामद हुआ है.
सूत्रों ने बताया कि इस मामले के संदर्भ में प्रवर्तन निदेशालय ने अहमदाबाद में भी तलाशी का काम किया. जांच का काम अहमदाबाद प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है जो इस मामले की हवाला एवं धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत जांच कर रहा है.
निदेशालय के कल के अभियान में मुंबई और बेंगलुरु के कुछ स्थानों पर भी तलाश का काम किया था.
सूत्रों ने बताया कि तलाशी में नकदी के अलावा 250 से ज्यादा सेलफोन ,हार्ड ड्राइव , लैपटॉप और अन्य कंप्यूटर सामग्री बरामद हुई. इन उपकरणों का इस्तेमाल इस सिंडिकेट को चलाने के लिए किया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें