कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पेंटागुलर कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के दौरान अनुशासनहीनता दिखाने के लिये बल्लेबाज फैसल इकबाल पर चार मैच का प्रतिबंध लगा दिया. पाकिस्तान की तरफ से 26 टेस्ट और 18 वनडे खेलने वाले 33 वर्षीय फैसल फैसलाबाद में होने वाली राष्ट्रीय सुपर आठ टी20 प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे.
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, फैसल पर अनुशासन समिति की सिफारिशों के बाद प्रतिबंध लगाया गया जिसने इस घटना की जांच की थी. कोच तौसीफ अहमद ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था जिसके बाद वह टीम छोड़कर घर चले गये थे.