मुंबईः टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा की शादी तय हो गयी है. जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा की मुंबई की रितिका साजदेह से सगाई हो गयी है.
28 अप्रैल की रात रोहित ने रितिका को मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब लेकर गए और वहां उन्हें प्रपोज करने के साथ ही अंगूठी पहना दी.
रोहित शर्मा ने इसी क्लब से गंभीरता से अपना क्रिकेट शुरु किया था. दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते हैं और इनका मानना है कि छह साल का समय एक-दूसरे को जानने के लिए काफी है.