लीड्स (ब्रिटेन) : इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच आज लीड्स में पांच मैचों की श्रृंखला का पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच लगातार मूसलाधार बारिश के कारण धुल गया. तेज बारिश से मैदान में पानी भर गया था, जिससे खेल कराने का कोई मौका नहीं बचा और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.
अंपायर अलीम दार और रिचर्ड इलिंगवर्थ के पास कोई विकल्प नहीं था और उन्होंने डेढ़ बजे तीसरी बार पानी से भरी आउटफील्ड का जायजा लेने के बाद यह फैसला किया. मैदानकर्मियों ने आउटफील्ड से पानी हटाने की कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि लगातार बारिश होती रही थी. दर्शकों को मैच रद्द होने के कारण पूरा पैसा वापस मिल जायेगा और दोनों टीमें अब रविवार को दूसरे वनडे के लिये मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में एक दूसरे के आमने सामने होंगी.