30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर अंकतालिका में फिर शीर्ष पर पहुंचा राजस्थान रायल्स

मुंबई : अजिंक्य रहाणे और करुण नायर के आक्रामक अर्धशतकों के बाद अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रायल्स ने आज दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रन से हराकर आइपीएल की अंकतालिका में फिर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. रहाणे (नाबाद 91 रन) और नायर (61 रन) की पारियों की मदद से […]

मुंबई : अजिंक्य रहाणे और करुण नायर के आक्रामक अर्धशतकों के बाद अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रायल्स ने आज दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रन से हराकर आइपीएल की अंकतालिका में फिर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. रहाणे (नाबाद 91 रन) और नायर (61 रन) की पारियों की मदद से रायल्स ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर दो विकेट पर 189 रन बनाये. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 175 रन ही बना सकी.

दिल्ली के लिये सिर्फ कप्तान जेपी डुमिनी (56) टिककर खेल सके जबकि आइपीएल में सबसे महंगे बिके युवराज सिंह (22) अच्छी शुरुआत को बडी पारी में नहीं बदल पाये. दिल्ली के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और कोई बडी साझेदारी नहीं बन सकी. सबसे बडी साझेदारी चौथे विकेट के लिये डुमिनी और एंजेलो मैथ्यूज ने की जिन्होंने 41 रन जोडे.

युवराज ने धवल कुलकर्णी को छठे ओवर में तीन चौके जडकर हाथ खोले लेकिन नौवें ओवर में फाकनेर की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग में बिन्नी को कैच दे बैठे. सोलह करोड रुपये में खरीदे गये युवराज नौ मैचों में 18.25 की औसत से सिर्फ 146 रन बना सके हैं. रायल्स के लिये जेम्स फाकनेर, स्टुअर्ट बिन्नी और धवल कुलकर्णी ने दो-दो विकेट लिये. पांचवें ओवर में जहीर खान ने 13 रन दे दिये. रहाणे ने उन्हें एक चौका लगाया जबकि वाटसन ने दो चौके जडे.

रहाणे ने नाथन कूल्टर नाइल को एक और चौका लगाया जिससे रायल्स ने छह ओवर के पावरप्ले में 43 रन बनाये. तीन ओवर में 21 रन देने के बाद जहीर की जगह श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को गेंद सौंपी गई. वाटसन ने उन्हें भी दो चौके लगाये लेकिन मैथ्यूज ने उन्हें आउट करके बदला चुकता किया. रहाणे को मैथ्यूज की गेंद पर गुरिंदर संधू ने उस समय जीवनदान दिया जब उन्होंने सिर्फ 34 रन बनाये थे.

वहीं नायर को 35 के स्कोर पर कूल्टर नाइल की गेंद पर थर्डमैन में सौरभ तिवारी ने जीवनदान दिया. इसी ओवर में रहाणे ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद अमित मिश्रा को चौका लगाकर उन्होंने इस सत्र में 400 रन पूरे किये. नायर ने संधू को छक्का और दो चौके लगाकर 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह कूल्टर नाइल की गेंद पर आउट हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें