हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों आईपीएल के मैच में पराजय ङोलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंहधौनीने कहा कि बल्लेबाजों को गैर जिम्मेदाराना शाट्स खेलने की जरुरत नहीं थी. धौनी ने कहा ,‘‘ इस मैदान पर 180-190 का लक्ष्य बडा था. हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और शार्ट गेंदें फेंकी.
गेंदबाजी अच्छी नहीं थी. एक बार जब उन्होंने 190 रन बना लिये तो हर रन अहम हो गया था. मेरे और फाफ के आउट होने के बाद हम मैच गंवा चुके थे. हमें गैर जिम्मेदाराना शाट्स नहीं खेलने चाहिये थे.’’
मैन आफ द मैच डेविड वार्नर ने कहा ,‘‘ सर्वाधिक रन बनाकर अच्छा लग रहा है. अभी तक मैने और शिखर ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इतनी शानदार पिच बनाने का श्रेय क्यूरेटर को जाता है. ’’