नसाउ (बहामास) : जमैका के स्टार धावक उसेन बोल्ट चोट के बाद वापसी करते हुए नयी ऊं चाइयां छूने को तैयार हैं. बोल्ट 100 और 200 मीटर दोनों में विश्व रिकार्डधारक हैं. छह बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीत चुके बोल्ट पैर की चोट के कारण अधिकतर समय मैदान से दूर रहे थे लेकिन उनका कहना है कि वह अगस्त में बीजिंग में होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने खिताबों की रक्षा के लिए अच्छे से तैयार हो रहे हैं.
उन्होंने बहामास में इस सप्ताहांत में होने वाले दूसरे विश्व रिले से पहले कहा, अब मुझे कोई दर्द नहीं है. बोल्ट ने साथ ही कहा कि वह हर तीन महीने पर अपने डॉक्टर से मिलते हैं ताकि सब कुछ सही बना रहे.