खुलना : सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज के करियर के पहले दोहरे शतक और शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से पाकिस्तान आज यहां अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 537 रन बनाकर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच पर मजबूत शिकंजा कस दिया.
हफीज ने 224 रन बनाये जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है. पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट इतिहास में केवल दूसरी बार चोटी के छह विकेट के लिए कम से कम अर्धशतकीय साझेदारियां निभायी गयी.इसमें हफीज और अजहर अली ( 83 ) के बीच दूसरे विकेट के लिए 227 रन की बड़ी भागीदारी भी शामिल है. अजहर के अलावा कप्तान मिसबाह उल हक ( 59 ), असद शाफिक ( नाबाद 51 ) और सरफराज अहमद ( नाबाद 51 ) ने अर्धशतक बनाये.
इससे पहले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और एकमात्र टी20 में हार झेलने वाले पाकिस्तान ने इस दौरे में पहली बार बांग्लादेश पर दबदबा बनाया.तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने बांग्लादेश पर 205 रन की बढ़त बना ली है. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाये थे.
बांग्लादेश को कप्तान और विकेटकीपर मुशफिकर रहीम के बिना मैदान पर उतरना पड़ा जो दूसरे दिन कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गये थे.उनके स्थान पर इमुरुल कायेस ने विकेटकीपिंग और तमीम इकबाल ने कप्तानी का दायित्व संभाला.तमीम ने आठ गेंदबाजों को आजमाया जिनमें से ताइजुल इस्लाम ( 116 रन देकर तीन विकेट ) और शुवागत होम ( 112 रन देकर दो विकेट ) को ही सफलता मिली है. हफीज ने अपने करियर की सर्वोच्च पारी खेली.इससे उनका उच्चतम स्कोर 197 रन था जो उन्होंने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शारजाह में बनाया था.पाकिस्तान का उसके बाद यह पहला टेस्ट है. हफीज ने अपनी पारी में 332 गेंद खेली तथा 23 चौके और तीन छक्के लगाये.
हफीज चाय के विश्राम से ठीक पहले आउट हुए.उन्होंने शुवागत की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश की लेकिन वह उनके दस्ताने को चूमती हुई लेग स्लिप में गयी जहां महमुदुल्लाह ने डाइव लगाकर उसे कैच कर दिया.पाकिस्तान ने सुबह एक विकेट पर 227 रन से आगे खेलना शुरू किया.अजहर सुबह आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे.उन्होंने शुवागत होम ने बोल्ड किया.हफीज ने इसके बाद यूनिस खान ( 33 ) के साथ 62 और मिसबाह के साथ 63 रन की दो अर्धशतकीय पारियां खेली.यूनिस क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बाद ताइजुल इस्लाम की गेंद पर पुश करने के प्रयास में बोल्ड आउट हुए.
शाफिक ने इसके बाद दो अर्धशतकीय साझेदारियां निभायी.उन्होंने मिसबाह के साथ पांचवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज के साथ वह छठे विकेट के लिए अब तक 69 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं. सरफराज ने तेज बल्लेबाजी की.उन्होंने अब तक अपनी 54 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये हैं.