मुंबई : स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरे करने की विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने के लिये रविवार को क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में मुंबई खेल पत्रकार संघ (एसजेएएम) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
तेंदुलकर ने 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया था. एसजेएएम की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उन्हें इस उपलब्धि के लिये विशेष पुरस्कार दिया जाएगा.
इस 40 वर्षीय खिलाड़ी के रणजी टीम के साथी अभिषेक नायर को आलराउंड खेल के लिये सत्र का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर पुरस्कार से नवाजा जाएगा. नायर ने रणजी ट्राफी में पिछले सत्र में 966 रन बनाये और मुंबई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर रणजी ट्राफी विजेता टीम को भी सम्मानित किया जाएगा.
हैरिस शील्ड अंतरस्कूल फाइनल्स में 473 रन बनाने वाले अरमान जाफर को वर्ष का जूनियर क्रिकेटर चुना गया है जबकि भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज पूनम राउत को वर्ष की महिला क्रिकेटर नामित किया गया है.
क्रिकेटरों के अलावा स्नूकर खिलाड़ी आदित्य मेहता को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मेहता ने हाल में कोलंबिया के काली में विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.