कराची : डोप परीक्षण में विफल रहने के बाद प्रतिबंध की आशंका का सामना कर रहे पाकिस्तान के बायें हाथ के स्पिनर रजा हसन एक बार फिर मुश्किलों में फंस गये जब पुलिस ने उन्हें लाहौर में रेव पार्टी से गिरफ्तार किया जहां शराब परोसी जा रही थी.कथित तौर पर शराब और डांसरों की मौजूदगी वाली पार्टी में हिस्सा लेने के कारण इस 22 वर्षीय क्रिकेटर को कई लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान में शराब का सेवन प्रतिबंधित है और इस अपराध के लिए सजा दी जा सकती है.
खबरों मेंकहा गया है कि पुलिस ने लाहौर में होटल में छापा मारा जहां से पुरुषों के समूह को पकड़ा गया जिसमें यह बायें हाथ का युवा स्पिनर भी शामिल था. दस टी20 और एक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले हसन को जनवरी में कराची में हुए एकदिवसीय टूर्नामेंट पेंटेंगुलर कप के दौरान डोप परीक्षण में कोकीन के सेवन का दोषी पाया गया था.हसन के ए नमूने को जब परीक्षण के लिए मलेशिया भेजा गया तो यह कोकीन के लिए पाजीटिव पाया गया.