लंदन : इंग्लैंड अगले साल भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये तैयार हो गया है. पिछले 50 वर्षों में यह पहला अवसर होगा जबकि इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों के लिये भारत की मेजबानी करेगा. भारत के इस दौरे पांच वनडे और एक टी20 मैच भी खेलेगा.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘भारत 1959 के बाद पहली बार इस देश में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगा. ये मैच ट्रेंटब्रिज, लार्डस, द एजीस बाउल, ओल्ड ट्रैफर्ड और द किया ओवल में आयोजित किये जाएंगे. ’’ भारत इसके अलावा लीस्टरशर, डर्बीशर और मिडिलसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा. भारत ने इससे पहले 2011 में इंग्लैंड का दौरा किया था. तब उसे टेस्ट मैचों में 0-4 और वनडे श्रृंखला में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि टी20 श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी.
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी डेविड कोलियर ने कहा, ‘‘यह पिछले 50 से अधिक वर्षों में पहला अवसर होगा जबकि इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये भारत की मेजबानी करेगा. इस श्रृंखला के मैचों से इसके विशिष्ट दर्जे का पता चलता है. यह क्रिकेट के दो दिग्गज देशों के बीच मुकाबला होगा. ’’ श्रृंखला की शुरुआत लीस्टरशर के खिलाफ 26 जून को तीन दिवसीय अभ्यास मैच से होगी.
टेस्ट श्रृंखला नौ जुलाई से 19 अगस्त के बीच खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 17 जुलाई से लार्डस में शुरु होगा. एजीस बाउल में तीसरा टेस्ट मैच 27 से 31 जुलाई के बीच खेला जाएगा. इस स्थल को यहां के निरीक्षण के बाद अंतिम मंजूरी मिलेगी. आखिरी दो टेस्ट मैच 27 जुलाई और सात अगस्त से क्रमश: ओल्ड ट्रैफर्ड और ओवल में खेले जाएंगे.
इसके बाद 25 अगस्त से पांच सितंबर के बीच वनडे श्रृंखला खेली जाएगी. एकमात्र टी20 मैच सात सितंबर को होगा जिससे इस लंबे दौरे का भी अंत होगा.
– भारत के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है ..
* 26 से 28 जून 2014 .. लीस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच, लीस्टर
* एक से तीन जुलाई 2014 .. डर्बीशर के खिलाफ अभ्यास मैच, डर्बी
* नौ से 13 जुलाई .. पहला टेस्ट मैच, ट्रेंटब्रिज
* 17 से 21 जुलाई .. दूसरा टेस्ट मैच, लार्डस
* 27 से 31 जुलाई .. तीसरा टेस्ट मैच, एजीस बाउल
* सात से 11 अगस्त .. चौथा टेस्ट मैच, ओल्ड ट्रैफर्ड
15 से 19 अगस्त .. पांचवां टेस्ट मैच, ओवल
* 22 अगस्त .. मिडिलसेक्स के खिलाफ 50 ओवर का मैच, ओवल
* 25 अगस्त .. पहला एकदिवसीय मैच, ब्रिस्टल
* 27 अगस्त .. दूसरा एकदिवसीय मैच, सोफिया गार्डन्स
* 30 अगस्त .. तीसरा एकदिवसीय मैच, ट्रेंटब्रिज
* दो सितंबर .. चौथा एकदिवसीय मैच, एजबेस्टन
* पांच सितंबर .. पांचवां एकदिवसीय मैच, हेडिंग्ले
* सात सितंबर .. एकमात्र टी20 मैच एजबेस्टन.