कोलकाता: कानूनी कार्रवाई की आशंका के चलते एन श्रीनिवसन ने आज बीसीसीआई अध्यक्ष के रुप में वापसी से खुद को दूर रखा लेकिन उन्होंने बोर्ड की कार्यकारिणी समिति की बैठक में शिरकत की जिसमें फैसला किया गया कि बोर्ड की महत्वपूर्ण आम सालाना बैठक चेन्नई में 29 सितंबर को होगी.
श्रीनिवासन बैठक में तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के तौर पर शिरकत की जबकि अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें बोर्ड आडिट किये गये खातों को मंजूरी भी दी गयी. हालांकि डालमिया ने बैठक की अध्यक्षता की लेकिन जब खातों संबंधित मामले उठाये गये तो श्रीनिवासन ने यह जिम्मेदारी संभाली.
कार्यकारिणी समिति ने फैसला किया कि डालमिया चेन्नई में होने वाले आम सालाना बैठक (एजीएम) तक बोर्ड के दिन प्रतिदिन के कामकाज देखना जारी रखेंगे. एजीएम काफी मायने रखती है क्योंकि श्रीनिवासन अध्यक्ष के तौर पर दूसरा कार्यकाल हासिल करने के लिये बेताब हैं लेकिन कानूनी पेचीदगियों के कारण वह ऐसा नहीं कर सके हैं.