कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलों को खत्म करते हुए आज यहां बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के कारण उन्हें अपने पद से अलग होने पर बाध्य होना पड़ा था.
चेन्नई में बसे श्रीनिवासन को बीती शाम यहां पहुंचना था, लेकिन वह आज सुबह आये और सीधे होटल में चले गये जहां दोपहर को बैठक होगी. हवाईअड्डे पर बंगाल क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विश्वरुप डे उन्हें लेने पहुंचे.
श्रीनिवासन को तब करारा झटका लगा था जब उच्चतम न्यायालय ने उनकी याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी थी, जिसमें बम्बई उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गयी थी जिसने बीसीसीआई के स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के जांच पैनल को ‘अवैध और असंवैधानिक’ करार किया था. सुनवाई अब 11 सितंबर को होगी, इस संबंध में श्रीनिवासन और बीसीसीआई को नोटिस भेजे जा चुके हैं.