टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इस बार वह अपनी असफलता के कारण नहीं बिल्क अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण चर्चा में हैं. हालांकि आईपीएल की बात करें तो गंभीर काफी भाग्यशाली रहे हैं.
आईपीएल में गंभीर का बल्ला खुब चलता है. बल्ले के साथ-साथ गंभीर अपनी कप्तानी के लिए भी काफी चर्चा में हैं. गौतम ने जब से कोलकाता नाइट राइडर्स का कमान संभाला है, दिनों दिन यह टीम उचांईयों को छू रही है. गंभीर की आईपीएल में व्यक्तिगत रिकार्ड काफी अच्छा रहा है. गंभीर सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.
गंभीर ने 108 मैचों में 26 बार अर्धशतक जमा चुके हैं, हालांकि गंभीर ने अभी तक कोई भी शतक नहीं लगाया है. गंभीर के बाद दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिसने 117 मैचों में अब तक कुल 23 अर्धशतक जमाया है. रोहित शर्मा के नाम एक शतक भी है. तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना हैं, रैना ने 119 मैचों में अब तक 23 बार पचासा लगाया है और एक शतक भी अब तक जड़ चुके हैं.