नयी दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने टेम्पो ड्राइवर के रुप में काम कर रहे राष्ट्रीय पदक विजेता मुक्केबाज मुरनाल भोसले के लिए एक साल के कोचिंग डिप्लोमा को प्रायोजित करने की पेशकश की है. भोसले की स्थिति को हाल में मीडिया ने बयां किया था और साई के महानिदेशक इंजेती श्रीनिवास ने इसके बाद मदद की पेशकश की.
साई महानिदेशक ने कहा, यदि वह चाहे तो साई उसके लिये एनआईएस पटियाला या इसकी बेंगलूर शाखा में एक साल के कोचिंग डिप्लोमा को प्रायोजित कर सकता है. कोर्स पास करने के बाद वह साई कोच बन सकता है. हमें उसकी मदद करने की बहुत खुशी होगी. अठाईस वर्षीय भोसले ने नागपुर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 64 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था. उन्हें अच्छी नौकरी की उम्मीद थी जिससे वह मुक्केबाजी के अपने करियर पर ध्यान दे सकें.