31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबी डिविलियर्स की तरह खेलने पर ही मिलेगी जीत : विराट कोहली

बेंगलुरु : क्रिस गेल सहित शीर्ष क्रम के अपने अधिकतर बल्लेबाजों के रवैये से नाखुश रायल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें टीम के साथी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तरह खेलने की सलाह दी. आरसीबी की आज यहां मुंबई इंडियन्स के हाथों 18 रन की हार के बाद कोहली ने हार के लिये […]

बेंगलुरु : क्रिस गेल सहित शीर्ष क्रम के अपने अधिकतर बल्लेबाजों के रवैये से नाखुश रायल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें टीम के साथी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तरह खेलने की सलाह दी. आरसीबी की आज यहां मुंबई इंडियन्स के हाथों 18 रन की हार के बाद कोहली ने हार के लिये अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया लेकिन वह डिविलियर्स और डेविड वीज के रवैये से प्रभावित दिखे जिन्होंने क्रमश: 41 और नाबाद 47 रन की तूफानी पारियां खेली.

कोहली ने कहा, ‘डिविलियर्स और वीज ने आखिर में जिस तरह की बल्लेबाजी की वह दर्शनीय थी. इन दोनों को छोडकर कई चीजें गलत हुई. हमें अपनी बल्लेबाजी में बेहतर रवैया अपनाना चाहिए. हमें एबी की तरह खेलने की जरुरत है. वीज ने सकारात्मक क्रिकेट खेली.’ गेल ने आज 24 गेंदों पर केवल दस रन बनाये और कोहली टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाने से भी निराश थे.

उन्होंने कहा, ‘हमारे कुछ बल्लेबाज दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से और गलत समय में आउट हुए. हमें अपनी गेंदबाजी सहित कई चीजों पर ध्यान देना होगा. हम अच्छी शुरुआत पर निर्भर है लेकिन इस विभाग में भी हमें सुधार की जरुरत है. हमने बहुत अधिक अतिरिक्त रन दिये. हमें इस पर भी गौर करना होगा. हमें एक समय पर एक मैच पर ध्यान देने की जरुरत है.’ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पांच मैचों में पहली जीत पर खुशी जतायी और अपने गेंदबाजों को जीत का श्रेय दिया.

खेल आईपीएल मुंबई प्रतिक्रिया दो अंतिम रोहित ने कहा, ‘हमने जिस तरीके से बल्लेबाजी की वह शानदार था. हम पूरी पारी के दौरान सकारात्मक बने रहे. आखिरकार सब कुछ अच्छा रहा और हम अच्छा स्कोर खडा करने में सफल रहे.’ उन्होंने कहा, ‘बाद में गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई. बाद में ओस थी लेकिन अंत अच्छा रहा. चार मैच गंवाने से हम पर दबाव था. हमने सकारात्मक शुरुआत की और अच्छा अंत किया.

लेसिथ मालिंगा ने इस शानदार बल्लेबाजी लाइनअप के सामने खुद को साबित किया. केवल वही नहीं भज्जी ने भी अच्छी गेंदबाजी और मैकक्लीनगन ने कोहली का विकेट लिया.’ आईपीएल में अपना 100वां मैच खेल रहे हरभजन सिंह ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया.

हरभजन ने कहा, ‘यह 100वां मैच था और केवल एक फ्रेंचाइजी के लिये 100 मैच खेलकर मैं खुश हूं. जरुरत के समय विकेट लेना अच्छा रहा और मुझे खुशी है कि मैं तीन विकेट लेने में सफल रहा. पहले भी इस तरह के लक्ष्य हासिल किये जाते रहे हैं लेकिन हम सारे समय अच्छी गेंदबाजी करना चाहते थे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें