31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या डंकन फ्लेचर की जगह लेंगे सौरव गांगुली?

आईसीसी विश्व कप का सुखद अंत हो चुका है. इसके साथ ही भारत क‍ो ऊंचाईयों पर पहुंचाने वाले कोच डंकन फ्लेचर का कार्यकाल भी समाप्‍त हो चुका है. उनका करार विश्व कप तक ही था. अब टीम इंडिया के नये तारणहार कौन होंगे इसकी तलाश अभी से शुरू हो चुकी है. अंग्रेजी अखबार इंडिया एक्‍सप्रेस […]

आईसीसी विश्व कप का सुखद अंत हो चुका है. इसके साथ ही भारत क‍ो ऊंचाईयों पर पहुंचाने वाले कोच डंकन फ्लेचर का कार्यकाल भी समाप्‍त हो चुका है. उनका करार विश्व कप तक ही था. अब टीम इंडिया के नये तारणहार कौन होंगे इसकी तलाश अभी से शुरू हो चुकी है.

अंग्रेजी अखबार इंडिया एक्‍सप्रेस के अनुसार इस बार टीम इंडिया को स्‍वदेशी कोच मिलने की संभावना है. खबर है कि टीम इंडिया को चोटी तक पहुंचाने वाले भारत के सबसे सफल कप्‍तान रहे सौरव गांगुली को टीम की कमान सौंपी जाने की तैयारी चल रही है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक कहीं से नहीं हुई है. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से सौरव गांगुली के कोच बनाये जाने पर सवाल किये जाने पर उन्‍होंने कहा कि टीम इंडिया के अगले कोच किसे बनाया जा सकता है इसका खुलासा वह इस वक्‍त नहीं कर सकते हैं.

* कोचिंग को लेकर इंटरेस्‍टेड नहीं हैं गांगुली
इधर मीडिया में सौरव को कोच बनाये जाने की तैयारी की खबर चल रही है और दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से खबर है कि दादा कोचिंग को लेकर उतने इंटरेस्टेड नहीं हैं. विश्व कप से पहले भी एक बार खबर आ रही थी कि गांगुली को डंकन की जगह टीम इंडिया का कमान सौंपा जाएगा. लेकिन अखर आने के कुछ ही देर बाद सौरव गांगुली ने खबर का खंडन कर दिया था और खुद को कोच पद से अलग रखने की बात कही थी.
* कोच पद पर विदेशी खिलाडियों का रहादबदबा
चार बार से कोच पद पर विदेशी खिलाडियों को बिठाया जा रहा है इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को ही इस पद पर नियुक्‍त किया जाता रहा है. ग्रेग चैपल को छोड़ दिया जाए तो जितने भी विदेशी कोच टीम इंडिया को मिले सभी ने अच्‍छा काम किया और उनके कार्यकाल में भारतीय टीम शिखर पर पहुंची है. 1992 से टीम इंडिया में कोच नियुक्‍त किये जा रहे हैं. इससे पहले टीम इंडिया में कोई भी कोच नहीं होते थे.
* अब तक के कोच
अजित वाडेकर (1992-1996), संदीप पाटिल (1996), मदन लाला (1996-1997), अंशुमान गायकवाड़ (1997-1999), कपिल देव (1999,2000), जोन राइट( 2000-2005), ग्रेग चैपल (2005-2007), रवि शास्‍त्री (2007), गैरी क्रिकेट (2007-2011), डंकन फ्लेचर(2011-अब तक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें