नयी दिल्ली: अपने जमाने में दुनिया भर के गेंदबाजों के दिल में दहशत पैदा करने वाले विवियन रिचर्ड्स ने आज यहां कहा कि यदि उन्हें ट्वेंटी -20 क्रिकेट खेलने का मौका मिलता तो वह भी पारी का आगाज करना ही पसंद करते.
अपने करियर में 121 टेस्ट मैच में 8540 रन और 187 वनडे में 6721 रन बनाने वाले रिचर्ड्स आज जब यहां संवाददाताओं से रु ब रु हुए तो उनसे यह सवाल भी किया गया कि यदि वह टी-20 क्रिकेट खेलते तो क्या बल्लेबाजी का आगाज करना पसंद करते तो उन्होंने हां में जवाब दिया.रिचर्ड्स ने कहा, “टी-20 में आपको खेलने के लिये केवल 120 गेंद मिलती हैं और इसलिए बेहतर यही है कि आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अधिक से अधिक गेंद खेले. मैं भी पारी का आगाज करना चाहता लेकिन पहली गेंद खेलना पसंद नहीं करता. “वेस्टंडीज का यह महान बल्लेबाज टी-20 के क्रिकेट में जुड़ रहे नये शाट को लेकर भी उत्साहित है. उन्होंने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि टी-20 के कारण क्रिकेट को नये शॉट मिल रहे है. मेरे हिसाब से बल्लेबाजी की प्राथमिकता खाली जगहों पर गेंद हिट करना है. मुझे आज की बल्लेबाजी पर गर्व है और मुझे खुशी है कि मैं इसे देखने के लिये जीवित हूं.”
विराट कोहली मुझे खुद की याद दिलाता है –वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए आज यहां कहा कि यह प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाज उन्हें खुद की बल्लेबाजी की याद दिलाता है.
रिचर्ड्स ने कहा, “मुझे विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है. मुझे उसकी आक्रामकता और जुनून पसंद है जैसे कि मैं था. वह मुझे खुद की याद दिलाता है.” अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले रिचर्ड्स ने कहा कि क्षेत्ररक्षण करते समय भी कोहली काफी हद तक उनकी तरह लगते हैं. उन्होंने कहा, “मेरी तरह वह भी चाहता है कि गेंद उसके पास अये. वह डाइव मारना चाहता है और गेंद रोकना चाहता है.”
रिचर्ड्स से पूछा गया कि क्या सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद कोहली भारतीय बल्लेबाजी का ध्वजवाहक होगा, उन्होंने हां में जवाब दिया. उन्होंने कहा, “जब तक तेंदुलकर टीम में है तब तक आपको उन्हें सम्मान देने की जरुरत है. निश्चित रुप से जब सचिन संन्यास ले लेगा तो आप कोहली पर निर्भर हो जाओगे क्योंकि वह काफी युवा है और उसके पास पर्याप्त समय है.” कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के शांतचित रवैये के समर्थक रिचर्ड्स ने कहा कि भारतीय टीम को नियमित रुप से विदेशों में भी जीत दर्ज करनी होगी. उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (हाल की टेस्ट श्रृंखला में) उनकी वापसी शानदार रही. लेकिन मेरे हिसाब से हर जगह जीतना महत्वपूर्ण है. आपक अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिये घरेलू श्रृंखला का इंतजार नहीं कर सकते.”