लंदन : इंग्लैंड के ट्वेंटी20 कप्तान स्टुअर्ट ब्राड ने पूर्व कप्तान माइकल वान पर निशाना साधा और आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे मैचों में शीर्ष खिलाड़ियों को आराम देने के फैसले पर उनकी आलोचना को ‘अपमानजनक’ करार किया.टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक, इयान बेल, जेम्स एंडरसन, ग्रीम स्वान और खुद ब्राड को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे मैच और आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये मंगलवार को घोषित हुई टीम से बाहर रखा गया है. ये सभी एशेज श्रृंखला में 3.0 की जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड टीम में शामिल थे.
वान ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं सिर्फ कप्तान कुक को आराम देता. 16 सितंबर से 21 नवंबर तक आराम करने का काफी समय है. पांच स्टार खिलाड़ियों को बाहर करके टिकट नहीं बेच सकते. खिलाड़ियों को आराम देने में कोई समस्या नहीं लेकिन मुझे लगता है कि दर्शकों ने इन स्टारों को देखने के लिये टिकट में काफी पैसा खर्च किया है, उन्हें रिफंड के तौर पर कुछ पैसा वापस मिलना चाहिए.’’
ब्राड आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम की अगुवाई करेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ये (वान की टिप्पणी) टीम के लिये असम्मानजक है, जो मैदान पर खेलने जा रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘काफी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिये पूरे काउंटी सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. ’’