नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय द्वारा न्यायाधीश आरएम लोढा के नेतृत्व में नियुक्त तीन सदस्यीय समिति ने बीबी मिश्र के सेवानिवृत्त होने की वजह से आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच में अपनी मदद के लिए सीबीआई के पुलिस अधीक्षक विवेक प्रियदर्शी के नाम की सिफारिश की है. इसे लेकर […]
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय द्वारा न्यायाधीश आरएम लोढा के नेतृत्व में नियुक्त तीन सदस्यीय समिति ने बीबी मिश्र के सेवानिवृत्त होने की वजह से आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच में अपनी मदद के लिए सीबीआई के पुलिस अधीक्षक विवेक प्रियदर्शी के नाम की सिफारिश की है.
इसे लेकर न्यायमूर्ति लोढा, न्यायमूर्ति अशोक भान और न्यायमूर्ति आरवी रवींद्रन की सदस्यता वाली लोढा समिति ने 31 मार्च, 2015 को मिश्र के सेवानिवृत्त होने के बाद छह अप्रैल को उच्चतम न्यायालय से प्रियदर्शी के नाम पर विचार करने का अनुरोध किया.
गत 22 फरवरी को समिति ने अपने निर्देश में कहा, आईपीएस श्री बीबी मिश्र के नेतृत्व वाली जांच समिति द्वारा आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन की भूमिका एवं गतिविधियों को लेकर जुटायी गयी सामग्रियों पर ध्यान देने के बाद समिति का यह मानना है कि किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए इसे लेकर और जांच की जरुरत है. समिति का यह भी मानना है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित मिश्र जांच दल आगे की जांच कर सकता है. हम इसी के अनुसार निर्देश देते हैं.
अब मिश्र की सेवानिवृत्ति और आर रमन के खिलाफ जांच पूरे जोरों पर होने के साथ समिति को एक आईपीएस अधिकारी की मदद की जरुरत होगी और इसलिए उसने मंजूरी के लिए प्रियदर्शी के नाम की सिफारिश की है. समिति के सचिव गोपाल शंकरनारायण को इस संदर्भ में उचित निर्देशों के लिए उच्चतम न्यायालय में एक उचित आवेदन देने के लिए अधिकृत किया गया है.