हरारे : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक जिम्बाब्वे के खिलाफ आज यहां नाबाद 83 रन की पारी खेलकर वर्ष 2013 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये.
मिसबाह का यह इस कैलेंडर वर्ष में 19वां मैच था. उन्होंने इन मैचों में 63.64 की औसत से 891 रन बनाये हैं जिसमें दस अर्धशतक शामिल हैं. मिसबाह ने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा जिन्होंने 17 मैचों में 73.58 की औसत से 883 रन बनाये हैं. इन दोनों के बाद श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान (17 मैच में 789 रन) और भारत के शिखर धवन (14 मैच में 707 रन ) का नंबर आता है.