रांची : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों अपने गृह नगर रांची में हैं. कुछ दिनों पहले वह अपनी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी धौनी के साथ रांची पहुंचे. विश्व कप के व्यस्त कार्यक्रम के बाद धौनी आराम करने के लिए रांची आये हैं. आठ तारीख से फिर धौनी को आईपीएल का मुकाबला खेलना है.

आज महेंद्र सिंह धौनी को रांची की सड़कों पर उनकी पसंदीदा बाइक पर देखा गया. धौनी ने अपनी बाइक से रांची के हरमू बाई पास स्थित घर के आस-पास बाइक सवारी का आनंद उठाया. धौनी हैलमेट पहनकर बाहर निकले थे, लेकिन लोगों की नजरों से बचने में कामयाब नहीं हो सके और प्रशंसकों ने उन्हें घेर कर उनसे हाथ मिलाया और फोटो सूट कराया. ज्ञात हो कि धौनी बाइक के शौकीन हैं. इससे पहले धौनी ने आज रांची के प्रसिद्ध देवड़ी मंदिर में जाकर पूजा अराधना की.
