कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स के रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण आज यहां टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान आकर्षक का केंद्र रहे. वेस्टइंडीज के इस स्पिनर ने कोच ट्रेवर बेलिस के मार्गदर्शन में ईडन गार्डन्स में नये एक्शन के साथ गेंदबाजी की.
केकेआर के लगभग सभी खिलाड़ी आज अभ्यास के लिए उतरे जिसमें नारायण ने लगभग आधे घंटे तक रोबिन उथप्पा और यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाजों को को गेंदबाजी की. नये परीक्षण के बाद बीसीसीआई की स्वीकृति का इंतजार कर रहे नारायण पहले दो दिन अभ्यास नहीं कर पाए थे जबकि कल भी आंधी और तूफान के कारण उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला.
वेस्टइंडीज का यह स्पिनर ईडन गार्डन्स के धीमे विकेट के कारण केकेआर की गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहा है और अब यह देखना होगा कि नये एक्शन के साथ वह कितने प्रभावी रहेंगे. पहले मैच में केकेआर की प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियन्स की टीम हालांकि आज शाम दोबारा आंधी और तूफान के कारण अभ्यास नहीं कर पाई. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है.