दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज अपने अध्यक्ष मुस्तफा कमाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जिन्होंने विश्व कप के विजेता को ट्रॉफी देने का सम्मान छीने जाने के कारण अपना पद छोड दिया था. आईसीसी ने बयान में कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आज पुष्टि करता है कि मुस्तफा कमाल ने तुरंत प्रभाव से आईसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन को भेजे इस्तीफा पत्र में कमाल ने कहा है कि वह निजी करणों से पद छोड रहे हैं और उन्होंने आईसीसी से जुडे सभी लोगों को माफी की पेशकश की है जबकि साथ ही कहा है कि किसी के खिलाफ उनकी कोई शिकायत नहीं है. आईसीसी ने उनके हवाले से कहा, आईसीसी के नेतृत्व में क्रिकेट के खेल को प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी के दिल और दिमाग पर छा जाने दीजिए. आईसीसी बोर्ड अब 15 और 16 अप्रैल को दुबई में होने वाली अपनी आगामी बैठक में आईसीसी अध्यक्ष के रिक्त पद पर विचार करेगा.
कमाल चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप ट्रॉफी सौंपने का मौका नहीं दिए जाने से नाराज थे और फाइनल समाप्त होने से पहले ही वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से चले गए थे. उनकी जगह आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को ट्रॉफी सौंपी थी.