नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को यहां इंडिया ओपन सुपर सीरीज का पुरुष एकल खिताब जीतने के लिए बधाई दी. दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने सिरी फोर्ट खेल परिसर में खेले गए फाइनल में कल डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 55 मिनट में 18-21, 21-13, 21-12 से हराकर खिताब जीता.
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए तहेदिल से मेरी बधाई और शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए. उन्होंने कहा, आपकी सफलता सभी भारतीयों के लिए खुशी और गौरव का लम्हा है. भविष्य में इससे भी अधिक सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.