मेलबर्न : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने आज वनडे क्रिकेट से संन्यास को लेकर रहस्य बनाये रखा क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत पर से ध्यान भटके. यह पूछने पर कि क्या वह माइकल क्लार्क की तरह वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे, मैकुलम ने हां या ना कुछ नहीं कहा.
उन्होंने कहा , हमारी टीम में ऐसे खिलाडी होंगे जो संन्यास लेंगे. हम अगले कुछ दिन कोई सुर्खियां बंटोरना नहीं चाहते क्योंकि यह समय ऑस्ट्रेलिया का है. हम उसकी जीत का जश्न पूरा होने देंगे. उन्होंने हालांकि संकेत दिया कि संन्यास को लेकर कुछ घोषणायें होंगी.