31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया-न्यूजीलैंड विश्व कप मैच पर सट्टा लगाने के मामले में कई लोग गिरफ्तार

मुंबई : तीन लोगों को आज ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस की सामाजिक सेवा शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने कुबेर उर्फ केतन शाह, मुन्ना चौपाटी और जय ओझा नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.’ पुलिस […]

मुंबई : तीन लोगों को आज ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस की सामाजिक सेवा शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने कुबेर उर्फ केतन शाह, मुन्ना चौपाटी और जय ओझा नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.’

पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर नवी मुंबई में खारघर के एक फ्लैट पर छापा मारा गया और सट्टा लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया.

सहारनपुर में सट्टा लगाते आठ गिरफ्तार

उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले मे आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड के बीच फाइनल मैच पर सट्टा लगाने वाले आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने आज बताया कि मोहल्ला मिश्रान में शनिवार देर रात थाना सदर बाजार पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान पर छापा मारकर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

तिवारी ने बताया कि इनके पास से 2,02,500,27 मोबाइल फोन, 2 इण्टरनेट डोंगल, सट्टे के रजिस्टर, एक कंप्यूटर, 3 लैपटाप बरामद किये है. तिवारी ने बताया कि सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें