हरारे : सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद (70 रन) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी से पाकिस्तान ने आज यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 25 रन से जीत दर्ज की.
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने हालांकि शुरु में दो विकेट जल्दी खो दिये लेकिन शहजाद ने 50 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से बड़ी पारी खेलकर टीम को पांच विकेट पर 161 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. शहजाद को मैन आफ द मैच चुना गया.
जिम्बाब्वे की टीम इसके जवाब में निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन ही बना सकी. पाकिस्तानी आल राउंडर शाहिद अफरीदी ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये. उन्होंने इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में नाबाद 23 रन बनाये थे. अनवर अली और कप्तान मोहम्मद हफीज ने एक एक विकेट हासिल किया.
पाकिस्तान ने इस तरह दो मैचों की ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 1.0 की बढ़त बना ली है. दूसरा टी20 मैच कल यहीं खेला जायेगा. मेजबान टीम के लिये कप्तान और विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर ने नाबाद 32 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. सलामी बल्लेबाज वुसी सिबांडा ने 31 रन की पारी खेली. हैमिल्टन मास्काद्जा ने 18 और मैलकम वालर ने नाबाद 14 रन बनाये.
इससे पहले तेज गेंदबाज टेंडाई चतारा ने नासिर जमशेद (02) और कप्तान मोहम्मद हफीज (03) को सस्ते में आउट किया जिससे पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 21 रन था. जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने शुरु में अच्छी शुरुआत के बाद काफी वाइड गेंद फेंकी.उमर अमीन (14) स्पिनर प्रोस्पर उत्सेया का शिकार बने. इसके बाद शहजाद ने पदार्पण कर रहे शोएब मकसूद (26) के साथ मिलकर 55 रन की भागीदारी की. इन दोनों ने एल्टन चिगुम्बुरा के पहले ओवर में 17 रन जुटाये. मकसूद लेकिन चिगुम्बुरा की गेंद पर आउट हुए, उन्होंने अपनी पारी में 16 गेंद का सामना कर एक चौका और दो छक्के जमाये. शहजाद 18वें ओवर में शिंगीराई मास्काद्दाजा की गेंद पर सीमारेखा पर कैच आउट हुए. अफरीदी ने अंत में पाकिस्तान के लिये 16 गेंद में एक चौके और एक छक्के से नाबाद 23 रन जोड़े.