मेलबर्न : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने आज श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा के 541 रन के रिकार्ड को तोड़ दिया है. गुप्टिल ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के फाइनल मुकाबले में 15 रन की पारी खेली और संगकारा के रिकार्ड 541 रन को तोड़कर 547 रन बनाये हैं. संगकारा ने सात पारियों में 541 रन बनाये और गुप्टिल ने नौ पारियों में 547 रन बनाये हैं.
विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में गुप्टिल शीर्ष पर हैं, दूसरे स्थान पर कुमार संगकारा और तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं. एबी ने आठ पारियों में 482 रन बनाये हैं. भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं. धवन ने आठ पारियों में 412 रन बनाये.
ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया ने अनुशासित गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश करके आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में आज यहां न्यूजीलैंड को 45 ओवरों में 183 रन पर ढेर कर दिया. सेमीफाइनल के नायक ग्रांट इलियट ने 82 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली लेकिन आखिर में विकेटों के तेजी से पतन के कारण न्यूजीलैंड का सम्मानजनक स्कोर खडा करने का सपना भी पूरा नहीं हो पाया. उसने अपने आखिरी सात विकेट दस ओवरों में 33 रन के अंदर गंवाये.