22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराबरी के मुकाबले में चेन्नई और हैदराबाद आमने सामने

चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स के खतरनाक बल्लेबाजों का सामना आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण से होगा. दोनों टीमें अभी तक सात में से पांच पांच मैच जीत चुकी है लेकिन चेन्नई नेट रनरेट के आधार पर दूसरे और हैदराबाद तीसरे स्थान पर है. यह फर्क हैदराबाद की अपेक्षाकृत […]

चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स के खतरनाक बल्लेबाजों का सामना आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण से होगा.

दोनों टीमें अभी तक सात में से पांच पांच मैच जीत चुकी है लेकिन चेन्नई नेट रनरेट के आधार पर दूसरे और हैदराबाद तीसरे स्थान पर है. यह फर्क हैदराबाद की अपेक्षाकृत कमजोर बल्लेबाजी के कारण है जो कल के मैच में निर्णायक भी साबित हो सकती है. हैदराबाद के पास दुनिया का नंबर एक गेंदबाज डेल स्टेन है जिसे खेलना विरोधी बल्लेबाजों के लिये मुश्किल साबित हुआ है.

ईशांत शर्मा, तिसारा परेरा और स्पिनर अमित मिश्र ने गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाल रखा है. उन्हीं के दम पर हैदराबाद ने अब तक पांच मैच जीते हैं. लेकिन बल्लेबाजी उसकी चिंता का सबब है. कप्तान कुमार संगकारा फार्म में नहीं हैं जबकि आस्ट्रेलिया के कैमरुन व्हाइट ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है. शिखर धवन चोट के कारण बाहर हैं. पार्थिव पटेल और डी बी रवितेजा भी प्रभावित नहीं कर सके हैं.

दूसरी ओर थकान चेन्नई के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है. उसके खिलाड़ी लगातार खेल रहे हैं जबकि हैदराबाद को एक सप्ताह का ब्रेक मिल गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें