वसीम अकरम
कौन है मेरी पसंदीदा टीम, जो वर्ल्ड कप जीतेगी? यह काफी पेचीदा सवाल है. एक ओर न्यूजीलैंड की टीम है, जो टूर्नामेंट में अजेय रही है, तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया, जिसे सिर्फ एक मैच में हार मिली है. मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि वर्ल्ड कप के फाइनल में टूर्नामेंट की दो शीर्ष टीमें पहुंची हैं. मनोवैज्ञानिक तौर पर न्यूजीलैंड के लिए यह बड़ा मैच है. लगभग तीन महीने बाद न्यूजीलैंड टीम अपने घरेलू मैदान से बाहर मैच खेलेगी. सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ यह मैच विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में होना है. यहां का माहौल काफी रोमांचक होगा.
अपने अनुभव के आधार पर मैं बता सकता हूं कि एमसीजी में खेलना बड़ी चुनौती है. यहां जो टीम ज्यादा मजबूती होगी, वही जीत हासिल करेगी. उम्मीद करें कि दोनों टीमें अपनी क्षमतानुसार शानदार प्रदर्शन करें. टूर्नामेंट में एक मैच को छोड़ कर (न्यूजीलैंड के विरुद्ध हार) लगातार अच्छा प्रदर्शन करनेवाली ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की हकदार हो सकती है. उनके पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और यदि उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम को जल्द आउट कर दिया, तब मैच पर उनकी पकड़ मजबूत होगी, क्योंकि लगभग प्रत्येक मैच में मैकुलम ने 20 गेंद में 50 रन ठोंके हैं.
उनके बाद मार्टिन गुप्टिल, रोस टेलर और केन विलियम्सन जैसे बल्लेबाज हैं. हालांकि न्यूजीलैंड को अपने घरेलू मैदान के बाहर यह मैच खेलना है. यदि यहां वे जीत दर्ज कर चैंपियन बनते हैं, तो यह न्यूजीलैंड क्रिकेट और पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण क्षण होगा. पूरे न्यूजीलैंड की आबादी करीब 4.5 करोड़ की है. इतनी आबादी भारत या पाकिस्तान के एक राज्य की होती है.
(टीसीएम)