वेलिंगटन : विवादों से घिरे रहने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर एक बार फिर संकट में पड गए हैं. राइडर को न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट के आखिरी दौर से निलंबित कर दिया गया है. पिछले सप्ताह नादर्न डिस्ट्रक्टि्स के खिलाफ मैच के दौरान ओटेगो के लिये खेलते हुए राइडर ने अंपायर के फैसले पर असंतोष जताया था.
मीडिया रपटों में कहा गया कि राइडर ने विकेट के पीछे लपके जाने के बाद अपशब्द कहे. उन्हें प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट के दसवें दौर से निलंबित कर दिया गया है. राइडर और विवादों का पुराना नाता रहा है. पिछले साल फरवरी में भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत से पहले आकलैंड में देर रात शराबखोरी के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और तब से वह न्यूजीलैंड के लिये नहीं खेल सके हैं.