जेएससीए स्टेडियम में 9-12 जनवरी को होंगे मैच
इंडिया रेड, इंडिया ब्लू व इंडिया अंडर-19 टीम हिस्सा लेगी
रांचीः अगले वर्ष जनवरी में होनेवाली महिलाओं की चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट की मेजबानी रांची को सौंपी गयी है. नौ से 12 जनवरी तक आयोजित होनेवाली चैलेंजर ट्रॉफी में फाइनल समेत कुल चार मैच खेले जायेंगे. टूर्नामेंट में तीन टीमें इंडिया रेड, इंडिया ब्लू और इंडिया अंडर-19 हिस्सा लेंगी. नौ जनवरी को इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच मैच खेला जायेगा. 10 जनवरी को इंडिया अंडर-19 और इंडिया रेड, 11 जनवरी को इंडिया ब्लू और इंडिया अंडर-19 के बीच मैच खेला जायेगा. 12 जनवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा.
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी भी
इनके अलावा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर-25) प्लेट ग्रुप और कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) प्लेट ग्रुप के मैच रांची, धनबाद, बोकारो और जमशेदपुर में आयोजित होंगे. कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में 29 नवंबर से दो दिसंबर तक रांची में झारखंड की भिड़ंत केरल से होगी. वहीं 22-25 दिसंबर तक रांची में कूच बिहार ट्रॉफी में झारखंड और असम के बीच मैच खेला जायेगा. दिसंबर में ही बोकारो और चाईबासा में विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर-16) के लीग मैच खेले जायेंगे, जबकि अगले वर्ष 18 से 30 जनवरी के बीच धनबाद में सीनियर महिला ट्वेंटी-20 प्लेट ग्रुप के लीग और फाइनल मैच खेले जायेंगे. इसके तहत लीग के कुल 15 मैच होंगे. वहीं 26, 28 व 30 जनवरी को नॉकआउट व फाइनल मैच खेले जायेंगे.