वेलिंगटन : आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल 2016 ट्वेंटी20 विश्व कप को लक्ष्य बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि पीठ की चोट के कारण वह अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे.
जमैका के इस बल्लेबाज ने कल न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज की 143 रन की हार के दौरान 33 गेंद में 61 रन की पारी खेली थी और इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि गेल इस मैच के बाद राष्ट्रीय टीम को अलविदा कह सकते हैं. लेकिन 103 टेस्ट और 269 वनडे खेलने वाले गेल आगे भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने रहना चाहते हैं और उनकी नजरें अगले साल भारत में वेस्टइंडीज को विश्व टी20 चैम्पियनशिप का खिताब दिलाने पर टिकी हैं.
गेल ने कहा, निश्चित तौर पर अगले साल वेस्टइंडीज के लिए टी20 विश्व कप खेलना चाहता हूं, इसमें कोई शक नहीं. उन्होंने कहा, मुझे कुछ चिंताओं और चोटों का समाधान ढूंढने का प्रयास करना है. मैं खुद को कुछ समय दूंगा और फिर इस पर गौर करुंगा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इस समय मैं कैसी प्रगति कर रहा हूं. गेल ने जिंबाब्वे के खिलाफ कैनबरा में विश्व कप की रिकार्ड 215 रन की पारी खेली थी लेकिन कल न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने नाबाद 237 रन बनाकर उनके रिकार्ड को तोड दिया.
यह बल्लेबाज पीठ में चोट के कारण आराम करेगा और इंग्लैंड के खिलाफ अप्रैल-मई में तीन टेस्ट की घरेलू श्रृंखला में नहीं खेलेगा. गेल ने कहा, असल में मैं टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गया हूं. इस समय मेरी पीठ इस प्रारुप के बोझ को सहन नहीं कर पाएगी. लेकिन अब तक मैंने किसी प्रारुप से संन्यास नहीं लिया है. मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के साथ भविष्य में अपनी प्रगति को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को सूचित करता रहूंगा.