जोहानिसबर्ग : पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान स्टीव वॉ के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का गेंदबाजी आक्रमण अब बाकी टीमों से बेहतर नहीं रहा. दक्षिण अफ्रीका की क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका पर नौ विकेट से जीत के बारे में वॉ ने कहा कि उसने बाकी टीमों को साफ संदेश दे दिया है कि वे खिताब जीतने के लिये बेताब हैं.
वॉ ने दैनिक बील्ड से कहा, दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन से मैं प्रभावित हूं. उन्होंने शानदार खेल दिखाया और उनकी गेंदबाजी प्रभावशाली थी. टीम पर बडे मैचों में खराब प्रदर्शन का बहुत अधिक दबाव था लेकिन वे इससे अच्छी तरह से निबटे और माइक होर्न का असर साफ दिखता है. उत्तरी ध्रुव की धुप अंधेरे में पैदल यात्रा करने वाले होर्न ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को सिखाया कि दबाव और डर से कैसे निबटना चाहिए.