मेलबर्न : बांग्लादेश के कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने भारत के खिलाफ विश्व कप क्वार्टर फाइनल में 109 रन की हार के दौरान उनकी टीम के खिलाफ गये कुछ फैसलों पर नाखुशी जतायी. रोहित जब 90 रन पर थे तब उन्हें जीवनदान मिला. भारत का स्कोर तब 196 रन था. रुबेल हुसैन के 40वें ओवर में उन्होंने रुबेल हुसैन की गेंद पर कैच दे दिया था लेकिन अंपायरों ने इसे नोबाल दे दिया. रोहित इसके बाद अपने स्कोर में 47 रन और जोडने में सफल रहे.
अंपायर इयान गाउल्ड ने रुबेल की फुलटास को कमर से उपर करार देकर नोबाल दे दिया था. रोहित ने इस पर डीप मिडविकेट पर पर कैच थमाया. टीवी रीप्ले से हालांकि लग रहा था कि फैसला किसी भी पक्ष में जा सकता था. मुर्तजा ने बाद में कहा, मैं अंपायरों के फैसलों पर कुछ नहीं कहना चाहता. जो भी वहां उपस्थित था उसने देखा कि तब क्या हुआ.