27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार के बाद बांग्‍लादेशी कप्‍तान मुर्तजा ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जतायी

मेलबर्न : बांग्लादेश के कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने भारत के खिलाफ विश्व कप क्वार्टर फाइनल में 109 रन की हार के दौरान उनकी टीम के खिलाफ गये कुछ फैसलों पर नाखुशी जतायी. रोहित जब 90 रन पर थे तब उन्हें जीवनदान मिला. भारत का स्कोर तब 196 रन था. रुबेल हुसैन के 40वें ओवर में […]

मेलबर्न : बांग्लादेश के कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने भारत के खिलाफ विश्व कप क्वार्टर फाइनल में 109 रन की हार के दौरान उनकी टीम के खिलाफ गये कुछ फैसलों पर नाखुशी जतायी. रोहित जब 90 रन पर थे तब उन्हें जीवनदान मिला. भारत का स्कोर तब 196 रन था. रुबेल हुसैन के 40वें ओवर में उन्होंने रुबेल हुसैन की गेंद पर कैच दे दिया था लेकिन अंपायरों ने इसे नोबाल दे दिया. रोहित इसके बाद अपने स्कोर में 47 रन और जोडने में सफल रहे.

अंपायर इयान गाउल्ड ने रुबेल की फुलटास को कमर से उपर करार देकर नोबाल दे दिया था. रोहित ने इस पर डीप मिडविकेट पर पर कैच थमाया. टीवी रीप्ले से हालांकि लग रहा था कि फैसला किसी भी पक्ष में जा सकता था. मुर्तजा ने बाद में कहा, मैं अंपायरों के फैसलों पर कुछ नहीं कहना चाहता. जो भी वहां उपस्थित था उसने देखा कि तब क्या हुआ.

इसलिए मेरे लिये इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा. मुर्तजा से पूछा गया कि क्या इस घटना से टीम की लय गडबडाई, उन्होंने कहा, देखिये अहम क्षणों में विकेट मिलना महत्वपूर्ण होता है. तब हम उनके बल्लेबाजों पर काफी दबाव बना रहे थे. और फिर सभी ने देखा कि उसके बाद क्या हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें