सिडनी : दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर जेपी डुमिनी ने विश्वकप क्रिकेट में अपने देश की ओर से पहला हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. डुमिनी ने यह रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बनाया. आज विश्वकप के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया. इस मैच में जेपी डुमिनी ने लगातार तीन विकेट लिये और अपने कैरियर का पहला हैट्रिक विकेट लिया.
डुमिनी ने ओवर के अंतिम बॉल पर श्रीलंका के कप्तान मैथ्यूज को आउट किया, फिर अगले ओवर के पहले दो बॉल पर नुवान कुलशेखरा और थारिंडु कौशल का विकेट लेकर हैट्रिक बनाया. वे विश्वकप में हैट्रिक बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं.
हरफनमौला जीन पॉल डुमिनी विश्व कप में हैट्रिक जमाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और कुल नौवें गेंदबाज बन गए जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आज क्वार्टर फाइनल में यह कमाल किया. इस विश्व कप में उनके अलावा इंग्लैंड के स्टीवन फिन ने हैट्रिक बनाई है. डुमिनी ने नौ ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ( 19 ), नुवान कुलशेखरा ( 1 ) और थरिंडु कुशाल ( 0 ) को आउट किया. सबसे पहले 33वें ओवर में उन्होंने मैथ्यूज को आउट किया और फिर 35वें ओवर में कुलशेखरा और कुशाल को पवेलियन भेजा.
विश्व कप में हैट्रिक बनाने वाले वह नौवें गेंदबाज हो गये. पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक ( 1999 ) के बाद वह यह कारनामा करने वाले पहले स्पिनर हैं. विश्व कप में हैट्रिक बनाने वाले गेंदबाजों में भारत के सिर्फ चेतन शर्मा का नाम है जिन्होंने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी इस बीच श्रीलंका के कुमार संगकारा विश्व कप में 500 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हो गए. उन्हें इस मैच से पहले इस मुकाम तक पहुंचने के लिए चार रन की जरूरत थी. उन्होंने 96 गेंद में 45 रन बनाये.