सिडनी : आईसीसी ने आज इसकी पुष्टि की कि विश्व कप क्रिकेट नाकआउट चरण में टीवी अंपायर और मैदानी अंपायरों के बीच बातचीत प्रसारित की जायेगी. श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला क्वार्टर फाइनल कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होना है. आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार मैदानी अंपायरों और तीसरे अंपायर के बीच बातचीत मेजबान प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स को मुहैया कराई जायेगी.
आईसीसी ने इसका ट्रायल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पिछले साल नवंबर में हुई वनडे श्रृंखला के दौरान किया था. विश्व कप के आखिरी सात मैचों में इसका प्रयोग किया जायेगा. अंपायरों की बातचीत अंपायर रेफरल, सलाह मशविरे और डीआरएस खिलाडियों के रिव्यू को लेकर प्रसारित की जा सकेगी.