नयी दिल्ली : एक सर्वेक्षण में 74 प्रतिशत लोगों ने भरोसा जताया है कि भारतीय टीम ही विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतेगा. मोबाइल ब्राउजर – यूसी ब्राउजर द्वारा देशभर में 10,000 से अधिक लोगों के बीच कराए गए इस सर्वेक्षण में ऑस्ट्रेलियाई टीम, दूसरी सबसे पसंदीदा टीम के रुप में उभरी है. सर्वेक्षण में 55 […]
नयी दिल्ली : एक सर्वेक्षण में 74 प्रतिशत लोगों ने भरोसा जताया है कि भारतीय टीम ही विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतेगा. मोबाइल ब्राउजर – यूसी ब्राउजर द्वारा देशभर में 10,000 से अधिक लोगों के बीच कराए गए इस सर्वेक्षण में ऑस्ट्रेलियाई टीम, दूसरी सबसे पसंदीदा टीम के रुप में उभरी है.
सर्वेक्षण में 55 प्रतिशत लोगों का कहना है कि यदि फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच होता है तो मुकाबला बेहद रोमांचकारी होगा. इस सर्वेक्षण में दिलचस्प तथ्य सामने आया है कि 27 प्रतिशत लोग मैच देखने के लिए स्मार्टफोन और ऐप्स की ओर रख कर रहे हैं.
यूसीवेब इंडिया के प्रबंध निदेशक केनी ये ने कहा, क्रिकेट प्रेमियों के बीच विश्वकप को लेकर किस तरह का जुनून है, इस सर्वेक्षण के माध्यम से यह आकलन करने में हमें काफी मदद मिली है. हमारे ऐप यूसीक्रिकेट के माध्यम से लाखों की संख्या में लोगों ने क्रिकेट से जुडी संपूर्ण जानकारी हासिल की है. सर्वेक्षण में 44 प्रतिशत लोगों का कहना है कि विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी बन सकते हैं.