मुंबई : भारत का विश्व कप में विजय अभियान जारी रहने से क्रिकेट प्रेमियो का इसके प्रति आकर्षण भी बढता जा रहा है और ताजा आंकडों के अनुसार अब देश के लगभग पांच लाख क्रिकेट प्रेमियों ने यह टूर्नामेंट देख लिया है. टीएएम डाटा सीएस4 के अनुसार पिछले तीन सप्ताह में लीग चरण के पहले 29 मैचों को पांच लाख 34 हजार दर्शकों ने देखा.
भारत की पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में जीत की टीआरपी ने नया रिकार्ड बनाया था लेकिन महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली टीम को इसके बाद दर्शकों ने टीवी पर खेलते हुए देखा. इस दौरान 80 प्रतिशत दर्शकों ने उन चैनलों को देखा जिनमें हिन्दी या अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंटरी की जाती है.