23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआई की सहमति पर टिकी पीसीबी की उम्मीदें

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि पीसीबी को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ सहमति पत्र पर अमल होने से उसे अपने मीडिया अधिकारों की बिक्री से अधिकतम राजस्व हासिल होगा. उन्होंने भारत से लौटने के बाद लाहौर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्हें […]

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि पीसीबी को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ सहमति पत्र पर अमल होने से उसे अपने मीडिया अधिकारों की बिक्री से अधिकतम राजस्व हासिल होगा.

उन्होंने भारत से लौटने के बाद लाहौर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्हें एमओयू के तहत दिसंबर में पाकिस्तान में श्रृंखला खेलने को लेकर भारतीय बोर्ड ने कोई लॉलीपॉप नहीं दिया है. उन्होंने कहा , हमें अगले पांच साल के लिये अपने मीडिया अधिकार बेचने में दिक्कत आ रही है लेकिन मेरा मानना है कि जैसे ही हमें हुकूमतों की ओर से दिसंबर में श्रृंखला खेलने की इजाजत मिल जाती है तो हमें मीडिया अधिकार सही दाम पर बेचने में मदद मिलेगी. पूर्व राजनयिक शहरयार पिछले पांच दिन से बीसीसीआई के नये अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और अन्य पदाधिकारियों से मिलने के लिये भारत में थे.

उन्होंने कहा , मैं एमओयू पर पुष्टि के लिये वहां गया था. हमें दुबई, शारजाह और अबु धाबी में दिसंबर में पहली श्रृंखला खेलनी है. शहरयार ने कहा , मैं कह सकता हूं कि उनके जवाब से मैं संतुष्ट हूं. मुझे कोई लॉलीपॉप नहीं दी गई है और सिर्फ जमीनी हकीकतों पर बात की गई. अरुण जेटली और अनुराग ठाकुर जैसे भाजपा नेताओं से मेरी मुलाकात अच्छी रही लेकिन उन्हें अपनी हुकूमत से अनुमति की जरुरत है.
शहरयार ने कहा , मैं अपने विदेश सचिव से मिलकर अपने भारत दौरे के बारे में उन्हें ब्यौरा दूंगा. कुल मिलाकर हालात सकारात्मक लग रहे हैं और लगता है कि श्रृंखला समय पर होगी. उन्होंने कहा , दोनों तरफ से यह मानना है कि लोगों के बीच संपर्क और द्विपक्षीय खेल संबंधों को बढावा देने की जरुरत है.
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेता जेटली और ठाकुर से मुलाकात और डालमिया से टेलिफोन पर लंबी बातचीत में उन्होंने जोर दिया कि भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने चाहिये. उन्होंने कहा ,पाकिस्तान में सुरक्षा हालात बेहतर हुए हैं. पिछले चार पांच साल की तुलना में काफी सुधार आया है और मैने उन्हें इसके बारे में बताया.
शहरयार ने कहा कि उन्होंने ठाकुर से भारतीय महिला टीम, ए या जूनियर टीम को पाकिस्तान दौरे पर आने की अनुमति देने के लिये कहा और पीसीबी उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया करायेगा. उन्होंने कहा , ठाकुर ने कहा कि इस पर गौर किया जायेगा. एक बार वे अपनी टीमें यहां भेज दें तो पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर उनका नजरिया बदल जायेगा और दूसरी टीमें भी पाकिस्तान आने लगेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें