सिडनी: आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन का एक बल्ला जिस पर उनकी 1948 ‘अजेय’ टीम के हस्ताक्षर हैं, मेलबर्न में आज नीलामी में 61,000 आस्ट्रेलियाई डालर ( 65,000 डालर ) में बिका.
आस्ट्रेलियाई ब्राडकास्टिंग कारपारेशन के अनुसार ब्रैडमैन ने स्वदेश में अपनी आखिरी प्रथम श्रेणी पारी में जिस बल्ले से 115 रन बनाये थे उसकी कीमत 20 हजार डालर आंकी गयी थी लेकिन इससे तीन गुना से भी अधिक कीमत में बिका.
इस बल्ले पर ब्रैडमैन और उनके साथियों के हस्ताक्षर हैं. इनमें लिंडसे हैसट, रे लिंडवाल और कीथ मिलर भी शामिल हैं.