Kings XI Punjab 193/4 OVERS 18.0
RCB–190/3 (20.0/20 ov)
मोहाली : डेविड मिलर ने अपने करिश्माई तूफानी तेवरों से विस्फोटक अंदाज के लिये मशहूर क्रिस गेल का रंग फीका करके किंग्स इलेवन पंजाब को आज यहां आईपीएल छह में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर 12 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट की नाटकीय जीत दिलायी.
पंजाब 191 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय दसवें ओवर में चार विकेट पर 64 रन बनाकर गहरे संकट में फंसा था लेकिन मिलर ने पारी के 14वें ओवर से चौकों और छक्कों की बरसात करके एकदम से मैच का पासा पलट दिया.
दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए केवल 38 गेंद पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाये जिससे पंजाब ने केवल 18 ओवर में चार विकेट पर 194 रन बनाकर प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी.
मिलर ने गेल की अर्धशतकीय पारी पर भी पानी फेरा. गेल ने 33 गेंद पर 61 रन ठोके और आईपीएल छह में अपना पहला मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा (48 गेंद पर 51 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 102 रन जोड़े. डेथ ओवरों में एबी डिविलियर्स ने 19 गेंद पर 38 रन बनाये जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर बेंगलूर ने तीन विकेट पर 190 रन बनाये थे.
मैच पूरी तरह से मिलर के नाम पर रहा. उन्होंने आर सतीश के साथ केवल 49 गेंदों पर 130 रन की अटूट साङोदारी की. इसमें सतीश का योगदान 27 रन रहा जो उन्होंने 18 गेंदों पर बनाये. पंजाब ने पहले 97 रन के लिये 80 गेंद खेली लेकिन आखिरी 97 रन उसने केवल 28 गेंदों पर बनाये.
पंजाब की 11 मैचों में यह पांचवीं जीत है. उसने तीन हार के बाद जीत दर्ज की है. उसके अब दस अंक हो गये हैं. बेंगलूर के अब 12 मैच में 14 अंक हैं. उसकी यह पांचवीं हार है.
बड़े लक्ष्य के सामने किंग्स इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा पांचवें ओवर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज शान मार्श (6) और मनदीप सिंह (16) पवेलियन पहुंच गये थे. बायें हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक ने उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिये आये गुरकीरत सिंह (20 गेंद पर 20 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर कप्तान डेविड हसी (13) को आउट करके स्कोर चार विकेट पर 64 रन कर दिया.मिलर ने कार्तिक पर छक्के से शुरुआत की और फिर विनयकुमार की लगातार तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा. यह अलग बात है कि अगली गेंद पर विराट कोहली ने उनका हवा में लहराता आसान कैच छोड़ दिया.कोहली की यह गलती बेंगलूर को बहुत महंगी पड़ी क्योंकि मिलर ने इसके बाद कोई मौका नहीं दिया. जो दर्शक गेल का तूफान देखने के लिये पीसीए स्टेडियम पहुंचे थे उन्हें मिलर की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली.मिलर ने आरपी सिंह के अगले ओवर में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 26 रन बटोरकर बेंगलूर के कप्तान कोहली की चिंता बढ़ा दी. एक समय पंजाब को 40 गेंद पर 94 रन चाहिए थे जो जल्द ही 30 गेंद पर 53 रन हो गया.अब रामपाल की बारी थी जिनकी पहली गेंद मिडविकेट पर छह रन के लिये पहुंची. उन्होंने विनयकुमार पर भी चौका और छक्का जड़ा. कोहली ने किसी करिश्मे की उम्मीद में 18वां ओवर गेल को सौंप दिया. अब सतीश भी लय में आ गये थे. उन्होंने इस ओवर में पहले छक्का और फिर दो चौके लगाये. मिलर ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना पहला टी20 शतक पूरा करने के साथ ही टीम को जीत दिलायी.