एडिलेड : इंग्लैंड के क्रिकेट कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहने के कारण उनकी टीम को विश्व कप के पहले दौर से ही बाहर होना पडा. इंग्लैंड की टीम को आज यहां बांग्लादेश ने 15 रन से हराया.
बांग्लादेश के 276 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 260 रन पर ही आउट हो गई. खराब फार्म से जूझ रहे और मैच में खाता खोलने में भी नाकाम रहे मोर्गन टीम के जल्द बाहर होने से बेहद निराश हैं. मोर्गन ने मैच के बाद कहा, आज फिर हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और एकजुट होकर नहीं खेले.
उन्होंने कहा, मैं काफी निराश हूं क्योंकि टीम में आत्मविश्वास और उम्मीद थी कि हम इससे आगे जा सकते हैं. मुझे लगता है कि यह हैरानी भरा है. मोर्गन ने कहा, आपको ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो रन बनाएं और जो गेंद से विकेट चटकाए तथा दबाव बनाए. हमने लगातार ऐसा नहीं किया.