कोलकाता : बीसीसीआई के नव नियुक्त अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने आज कहा कि बोर्ड की छवि सुधारना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और वह चाहते हैं कि अगले महीने होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन सही तरह से किया जाए. डालमिया ने बीसीसीआई प्रमुख पद पर फिर से आसीन होने के बाद अपने पहले आधिकारिक […]
कोलकाता : बीसीसीआई के नव नियुक्त अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने आज कहा कि बोर्ड की छवि सुधारना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और वह चाहते हैं कि अगले महीने होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन सही तरह से किया जाए.
डालमिया ने बीसीसीआई प्रमुख पद पर फिर से आसीन होने के बाद अपने पहले आधिकारिक बयान में कहा, मेरी पहली प्राथमिकता बीसीसीआई की छवि में सुधार करना होगा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जल्द ही शुरु होने वाले आईपीएल का आयोजन सही तरह से किया जाए. आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग विवाद सामने आया था जिससे भारतीय क्रिकेट की काफी किरकिरी हुई थी.
इस बार आईपीएल आठ अप्रैल को कोलकाता में शुरु होगा. डालमिया ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में चल विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम को खिताब का बचाव करने के लिये शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा, मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे उम्मीद है कि टीम विश्व कप में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी.