31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन ने प्रशंसकों से उनकी जिंदगी पर बन रही फिल्म का शीर्षक सुझाने के लिये कहा

मुंबई : भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने प्रशंसकों से उनकी जिंदगी पर आधारित डाक्यूमेंटरी फीचर का नाम सुझाने में मदद करने के लिये कहा है. मुंबई स्थित निर्माण कंपनी 200नाटआउट इस फिल्म पर काम रही है जिसका निर्देशन ब्रिटिश निदेशक जेम्स एर्सकिन करेंगे. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, डाक्यूमेंटरी फीचर की घोषणा करते […]

मुंबई : भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने प्रशंसकों से उनकी जिंदगी पर आधारित डाक्यूमेंटरी फीचर का नाम सुझाने में मदद करने के लिये कहा है. मुंबई स्थित निर्माण कंपनी 200नाटआउट इस फिल्म पर काम रही है जिसका निर्देशन ब्रिटिश निदेशक जेम्स एर्सकिन करेंगे.

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, डाक्यूमेंटरी फीचर की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं. यह फिल्म मेरी जिंदगी पर आधारित है. इसे रवि0404 और 200नाटआउट फिल्म्स के सहयोग से तैयार किया जा रहा है. आपको इससे जोडना पसंद करुंगा. बतायें कि इस फिल्म का नाम क्या होना चाहिए.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले तेंदुलकर ने कहा कि जो व्यक्ति फिल्म के लिये सबसे उपयुक्त शीर्षक सुझाएगा उसे एक खास सरप्राइज दिया जाएगा. तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेलने के बाद 2013 में संन्यास ले लिया था. उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. तेंदुलकर राज्यसभा सांसद भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें