22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर तक बल्लेबाजी करता तो तिहरा शतक बना सकता था:धवन

प्रिटोरिया : भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन भले ही ए क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का विश्व रिकार्ड बनाने से चूक गए लेकिन उन्हें खुशी है कि 50 ओवर के मैच में दोहरा शतक जमाने वाले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद वह तीसरे क्रिकेटर बन गए.धवन ने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ मुझे रिकार्ड का […]

प्रिटोरिया : भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन भले ही ए क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का विश्व रिकार्ड बनाने से चूक गए लेकिन उन्हें खुशी है कि 50 ओवर के मैच में दोहरा शतक जमाने वाले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद वह तीसरे क्रिकेटर बन गए.धवन ने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ मुझे रिकार्ड का पता था और ये रन बनाकर अच्छा लगा.’’ धवन की 150 गेंद में 248 रन की पारी की मदद से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को 39 रन से हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना आस्ट्रेलिया ए से होगा.

धवन ने कहा ,‘‘ मैं जब 44वें ओवर में आउट हुआ तब मुझे लगा कि यदि मैं आखिर तक बल्लेबाजी करता तो तिहरा शतक बना सकता था. इसके बावजूद मैं अपनी पारी से खुश हूं.’’ उसने कहा ,‘‘ मेरे दिमाग में यह बात आई थी कि मैने दोहरा शतक जमाकर सचिन पाजी और वीरु पाजी के रिकार्ड की बराबरी कर ली है.’’पचास ओवरों के मैच में तेंदुलकर और सहवाग के बाद दोहरा शतक जमाने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. धवन के 248 रन ए लिस्ट मैचों में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. उनसे अधिक रन सिर्फ इंग्लैंड के एलेस्टेयर ब्राउन (268)ने बनाये हैं. धवन ने कहा कि कल की पारी खास थी. उसने कहा ,‘‘ मुझे इसमें ज्यादा मजा इसलिये भी आया क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराया. वह काफी मजबूत टीम है और अच्छा क्रिकेट खेलती है.’’

धवन ने यह भी कहा कि तेंदुलकर और सहवाग की पारियां बड़ी थी. उसने कहा ,‘‘ वो दोनों क्रिकेट के इतिहास की महानतम पारियों में से हैं क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई गई. दोनों मेरी पारी से कहीं बड़ी पारियां हैं.’’तीनों में से अपनी पसंदीदा पारी के बारे में पूछने पर धवन ने कहा ,‘‘ मुझे हमेशा से सचिन पाजी और वीरु पाजी को बल्लेबाजी करते देखने में मजा आता है लेकिन मुझे अपनी बल्लेबाजी भी पसंद है लिहाजा एक पारी को चुन पाना कठिन है.’’ उसने कल की पारी के बारे में कहा कि उसने स्ट्रोक्स अच्छी तरह लगाये.उसने कहा ,‘‘ मैने पिछले मैच में 85 रन बनाये थे और इस मैच में बड़ा शतक जमाना चाहता था क्योंकि हमारे बल्लेबाज 80 या 90 के स्कोर पर आउट हो रहे थे.’’उसने कहा ,‘‘ यह मेरे पसंदीदा मैचों में से एक रहेगा क्योंकि पहली बार मैने 50 ओवरों में 200 रन बनाये. दुर्भाग्य की बात यह है कि यह मैच टीवी पर नहीं आया लेकिन कोई बात नहीं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें