मुम्बई : मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने घोषणा है कि उसका द्विवार्षिक चुनाव 18 अक्तूबर को होगा.यह घोषणा एमसीआई प्रबंधन समिति की यहां आयोजित बैठक में की गई. केंद्रीय कृषि मंत्री एवं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार के इसमें हिस्सा लेने की संभावना है.
एमसीए अध्यक्ष रवि सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनाव की तिथि 18 अक्तूबर तय की गई है. प्रत्येक क्लब के लिए अपने प्रतिनिधि मतदाता सूची तैयार करने की आखिरी तिथि 17 सितम्बर है. नामांकन की आखिरी तिथि 11 अक्तूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 12 अक्तूबर को तथा नाम 15 अक्तूबर को वापस लिये जा सकेंगे.’’ उन्होंने कहा कि पवार ने एमसीए अध्यक्ष के रुप में वापसी करने की इच्छा जतायी है. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने घोषणा की है कि वह चुनाव लड़ेंगे.’’