31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप : कल अंग्रजों से भिड़ेंगे श्रीलंकाई चीते

वेलिंगटन : मुश्किलों का सामना कर रही इंग्लैंड की टीम कल यहां 1996 के चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप के पूल ए मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी स्थिति बेहतर करने के इरादे के साथ उतरेगी. विश्व कप के सहमेजबानों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के हाथों पहले दो मैचों में करारी हार […]

वेलिंगटन : मुश्किलों का सामना कर रही इंग्लैंड की टीम कल यहां 1996 के चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप के पूल ए मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी स्थिति बेहतर करने के इरादे के साथ उतरेगी. विश्व कप के सहमेजबानों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के हाथों पहले दो मैचों में करारी हार के बाद इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने अपने पिछले मैच में स्कॉटलैंड को हराया.

इंग्लैंड की टीम हालांकि शीर्ष आठ में शामिल टीमों को नहीं हरा पाने के बावजूद क्वार्टर फाइनल में जगह बना सकती है. उसे अपने अगले दो मैचों में बांग्लादेश और अफगानिस्तान का सामना करना है.लेकिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स का मानना है कि एंजेलो मैथ्यूज की अगुवाई वाली श्रीलंका की टीम को कल वेस्टपैक स्टेडियम में हराने से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा.
वोक्स ने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि हम बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें. टूर्नामेंट में पहले ही दो मैच गंवाने के बाद कल का मैच काफी बड़ा है. श्रीलंका की टीम अच्छी है इसलिए हमें पता है कि हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा, हम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना चाहते हैं और आपको इस दौरान बड़ी टीमों को हराना होगा. कल बेशक हमारे पास बड़ा मौका होगा. श्रीलंका की भीटूर्नामेंटकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे पहले ही मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने हराया लेकिन बाद में टीम वापसी करने में सफल रही.
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को चार विकेट से हराने के बाद बांग्लादेश को 92 रन से शिकस्त दी.टीम के कोच मार्वन अटापट्टू ने हालांकि कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड को कमतर नहीं आंक रही है.अटापट्टू ने इंग्लैंड की गेंदबाजी के संदर्भ में कहा, उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है. टूर्नामेंट का प्रारुप ऐसा है कि हमें आत्ममुग्धता से बचना होगा. हमें लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा. उन्होंने कहा, उनकी टीम संतुलित है. हाल में हालांकि अपने प्रदर्शन से वे काफी खुश नहीं होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें